कुल्लूःजिले में तीसरे चरण के पंचायत चुनावों में वार्ड सदस्य को लेकर कड़ा मुकाबला रहा. कहीं किसी प्रत्याशी को एक मत से जीत हासिल हुई तो किसी को हार का सामना करना पड़ा है. वार्ड सदस्य का चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों में खूब जोश नजर आया. कई प्रत्याशियों ने अपनी जीत की खुशी पर जश्न मनाया.
कुल्लू विकास खंड से निर्वाचित वार्ड सदस्य
कुल्लू विकास खंड की कोठीसेरी पंचायत के वार्ड 3 से पुतरी देवी, 5 से सुभद्रो देवी, 6 से इंदु बाली, बाशिंग पंचायत में वार्ड 1 से यशोदा देवी, 2 से देवेंद्र सिंह, 3 से आरती, बस्तोरी पंचायत के वार्ड 1से देवी सिंह, वार्ड 3 से विनोद कुमार, 4 से अनीता, 5 से गीता देवी, परगाणू पंचायत में वार्ड 1 से पूर्ण चंद, 2 से उरगेन, 3 से किरण शर्मा, भूमतीर पंचायत वार्ड 3 से चंद्र किरण को वार्ड सदस्य चुना.
बल्ह पंचायत वार्ड 1 से प्रेम चंद, 2 से उरज्ञान दोरजे, 4 से मोनिका सूद, 7 से राजेश कुमार, बल्ह-2 पंचायत के वार्ड 4 से सोलमा देवी, 5 से वीर सिंह, 6 से गेहर सिंह, बशौणा पंचायत में वार्ड 1 से मीनाक्षी, 2 से बुध राम, 3 से मीना कुमारी, 4 से जुगनी देवी, कलैहली पंचायत वार्ड 5 से राजकुमार, 7 से शिवानी, बजौरा पंचायत वार्ड के 1से सुंदर सिंह, 2 से शीतला देवी, 5 से नरेश कुमार, 6 से सरिता, 7 से पूनम को वार्ड सदस्य चुना.
नरैश पंचायत वार्ड में 2 से लोत राम, 7 से सुनीता वार्ड सदस्य बनी. शाट पंचायत में वार्ड 2 से कमला देवी,दनोगी पंचायत के वार्ड 1 से सेस राम, 4 से नीलमणि, 5 से महिंद्र गोपाल, 6 से रक्षा देवी, रोट पंचायत वार्ड 1 से विनित कुमार, 2 से वीर सिंह, 3 से रीना देवी, 4से चिंता देवी, 5 से पुष्पा देवी, रतोचा पंचायत के वार्ड 1 से पुष्पा देवी, 2 से डोलमा देवी, 3 से चित्रदेव, 4 से गुडराज, 5 से रामदासी को वार्ड सदस्य चुना.
जरी पंचायत में वार्ड 2 से मीना देवी, 3 से रोशन लाल, 4 से अमर चंद, 5 से भूमा देवी, शुरढ़ पंचायत वार्ड 6 से प्रेम बौद्ध खांपा, 7 से आशा को वार्ड सदस्य चुना गया. भूईन पंचायत में वार्ड 3 से सविता, 4 से कौशल्या देवी, 5 से विवेक कुमार, तलाड़ा पंचायत वार्ड 1 से लाल सिंह, 2 से ओम चंद, 3 से माला कुमारी, हुरला पंचायत वार्ड 1 से सोनी देवी, 2 से हेमराज, 3 से भूपेंद्र महंत, 4 से गुड्डी, 5 से रीमा देवी, जां पंचायत के वार्ड 1 से नीलम शर्मा, 3 से पूर्ण चंद, 4 से तारा देवी, 5 से टेक राम, मशगां पंचायत वार्ड 1 से लक्ष्मी देवी वार्ड सदस्य के लिए विजयी हुई है.
विकास खंड नग्गर से निर्वाचित वार्ड सदस्य
विकास खंड नग्गर के तहत आने वाली शलीण पंचायत के वार्ड बरोड़ से गायत्री देवी, शलीण से चुनी लाल, चौकीडोभी पंचायत में चौकीडोभी से मीरा देवी, डोभी से अमित, ओंगु डोभी से रामदेई, थासीभरा से नीलम, जगतसुख पंचायत के बाहणु से कुमुमलता, जगतसुख-एक से नरेंद्र, जगतसुख-दो से प्रकाश चंद, जगतसुख-तीन से पदमा देवी, जगतसुख-चार से दुष्यंत, भनारा से खिलावंती, छनाला से सुखदेई को वार्ड सदस्य चुना.