हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के 103 बीडीसी सदस्यों का रिजल्ट आऊट, यहां देखें विजेताओं की सूची

जिले में तीसरे चरण के पंचायत चुनावों में वार्ड सदस्य को लेकर कड़ा मुकाबला रहा. कहीं किसी प्रत्याशी को एक मत से जीत हासिल हुई तो किसी को हार का सामना करना पड़ा है. जिले के कुल्लू, नग्गर, बंजार खंड के निर्वाचित वार्ड सदस्य की सूचि दी गई है.

By

Published : Jan 23, 2021, 11:55 AM IST

result-out-of-103-bdc-of-kullu
फोटो

कुल्लूःजिले में तीसरे चरण के पंचायत चुनावों में वार्ड सदस्य को लेकर कड़ा मुकाबला रहा. कहीं किसी प्रत्याशी को एक मत से जीत हासिल हुई तो किसी को हार का सामना करना पड़ा है. वार्ड सदस्य का चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों में खूब जोश नजर आया. कई प्रत्याशियों ने अपनी जीत की खुशी पर जश्न मनाया.

कुल्लू विकास खंड से निर्वाचित वार्ड सदस्य

कुल्लू विकास खंड की कोठीसेरी पंचायत के वार्ड 3 से पुतरी देवी, 5 से सुभद्रो देवी, 6 से इंदु बाली, बाशिंग पंचायत में वार्ड 1 से यशोदा देवी, 2 से देवेंद्र सिंह, 3 से आरती, बस्तोरी पंचायत के वार्ड 1से देवी सिंह, वार्ड 3 से विनोद कुमार, 4 से अनीता, 5 से गीता देवी, परगाणू पंचायत में वार्ड 1 से पूर्ण चंद, 2 से उरगेन, 3 से किरण शर्मा, भूमतीर पंचायत वार्ड 3 से चंद्र किरण को वार्ड सदस्य चुना.

बल्ह पंचायत वार्ड 1 से प्रेम चंद, 2 से उरज्ञान दोरजे, 4 से मोनिका सूद, 7 से राजेश कुमार, बल्ह-2 पंचायत के वार्ड 4 से सोलमा देवी, 5 से वीर सिंह, 6 से गेहर सिंह, बशौणा पंचायत में वार्ड 1 से मीनाक्षी, 2 से बुध राम, 3 से मीना कुमारी, 4 से जुगनी देवी, कलैहली पंचायत वार्ड 5 से राजकुमार, 7 से शिवानी, बजौरा पंचायत वार्ड के 1से सुंदर सिंह, 2 से शीतला देवी, 5 से नरेश कुमार, 6 से सरिता, 7 से पूनम को वार्ड सदस्य चुना.

नरैश पंचायत वार्ड में 2 से लोत राम, 7 से सुनीता वार्ड सदस्य बनी. शाट पंचायत में वार्ड 2 से कमला देवी,दनोगी पंचायत के वार्ड 1 से सेस राम, 4 से नीलमणि, 5 से महिंद्र गोपाल, 6 से रक्षा देवी, रोट पंचायत वार्ड 1 से विनित कुमार, 2 से वीर सिंह, 3 से रीना देवी, 4से चिंता देवी, 5 से पुष्पा देवी, रतोचा पंचायत के वार्ड 1 से पुष्पा देवी, 2 से डोलमा देवी, 3 से चित्रदेव, 4 से गुडराज, 5 से रामदासी को वार्ड सदस्य चुना.

जरी पंचायत में वार्ड 2 से मीना देवी, 3 से रोशन लाल, 4 से अमर चंद, 5 से भूमा देवी, शुरढ़ पंचायत वार्ड 6 से प्रेम बौद्ध खांपा, 7 से आशा को वार्ड सदस्य चुना गया. भूईन पंचायत में वार्ड 3 से सविता, 4 से कौशल्या देवी, 5 से विवेक कुमार, तलाड़ा पंचायत वार्ड 1 से लाल सिंह, 2 से ओम चंद, 3 से माला कुमारी, हुरला पंचायत वार्ड 1 से सोनी देवी, 2 से हेमराज, 3 से भूपेंद्र महंत, 4 से गुड्डी, 5 से रीमा देवी, जां पंचायत के वार्ड 1 से नीलम शर्मा, 3 से पूर्ण चंद, 4 से तारा देवी, 5 से टेक राम, मशगां पंचायत वार्ड 1 से लक्ष्मी देवी वार्ड सदस्य के लिए विजयी हुई है.

विकास खंड नग्गर से निर्वाचित वार्ड सदस्य
विकास खंड नग्गर के तहत आने वाली शलीण पंचायत के वार्ड बरोड़ से गायत्री देवी, शलीण से चुनी लाल, चौकीडोभी पंचायत में चौकीडोभी से मीरा देवी, डोभी से अमित, ओंगु डोभी से रामदेई, थासीभरा से नीलम, जगतसुख पंचायत के बाहणु से कुमुमलता, जगतसुख-एक से नरेंद्र, जगतसुख-दो से प्रकाश चंद, जगतसुख-तीन से पदमा देवी, जगतसुख-चार से दुष्यंत, भनारा से खिलावंती, छनाला से सुखदेई को वार्ड सदस्य चुना.

देवगढ़ पंचायत के डोहलूनाला वार्ड से ओमप्रकाश, कराल से सोमवती, ग्राहण से ज्ञान चंद, हिंबरी से रीना देवी, मंडलगढ़ पंचायत के डोभी-एक वार्ड से दौलत राम, डोभी-दो से रामकृष्ण, नेउली पंचायत जुआणी वार्ड से चमन लाल, नेउली से विद्या देवी, देवधार से पूनम वात्सायन, देवदार-एक से सोनिका कात्यान, शिरढ़ पंचायत पारली बेहड़ वार्ड से सीमा देवी, जलोहरा से लीला देवी, माठीशील से रमेश लाल को वार्ड सदस्य चुना.

दुआड़ा पंचायत के कुमनसेर वार्ड से रुकमणि, मेहा से रामकृष्ण, गुआड़ से विमला देवी, सरसेई पंचायत दशाल वार्ड से शांता देवी, सरसेई से मनोज कुमार, भोष से मनोहर लाल, छाकी-2 से सुषमा देवी, बटाहर-एक से विमला देवी, काईस पंचायत के काईस वार्ड से मोहर सिंह, उखलू आगे से गुलाब दास, हलाण-दो पंचायत के पानकोट वार्ड से गिलमा देवी, शिल्हा से धर्मवीर, पतलीकूहल-दो से सुनील कुमार, पतलीकूहल-तीन से पूनम, बंदल से राजकुमार वार्ड सदस्य निर्वाचित हुए हैं.

बंजार विकास खंडसे निर्वाचित वार्ड सदस्य

बंजार खंड की धाउगी पंचायत में वार्ड 1 से धर्म चंद, 4 से सुलक्षणा देवी, 5 से पूजा, 7 से पार्वती देवी, मंगलौर पंचायत के वार्ड 2 से कमलेश कुमारी, 5 से सुनील राठौर, 7 से दुर्गा देवी, खाबल में पंचायत वार्ड 3 से अमरा देवी, 4 से दिलावरू देवी, 5 से कौशल्या देवी, 7 से कमल चंद को वार्ड सदस्य चुना.

देहुरीधार पंचायत वार्ड 1 से भगत राम, 2 से चमना देवी, 4 से पिंगला देवी, 5 से रामलाल, कनौन पंचायत के वार्ड 2 से प्रेमा देवी, 3 से भागा देवी को वार्ड सदस्य चुना. चकुरठा पंचायत के वार्ड 1 से मोहर सिंह, 2 से हुक्मी राम, 3 से भावना देवी, देउठा पंचायत के वार्ड 2 से दुर्गा देवी, 3 से कांता देवी, 5 से आशा देवी को वार्ड सदस्य चुना.

कलवारी पंचायत वार्ड 1 से गीता देवी, 2 से कृष्णा देवी, 3 से खेवा देवी, 4 से पुष्पेंद्र शर्मा, 5 से झाबे राम, श्रीकोट पंचायत में वार्ड 2 से मंजू कुमारी, 5 से हेम चंद, शरची पंचायत के वार्ड 1 से रितम चंद, 3 से विजय लक्ष्मी, 4 से कांता देवी, 5 से सतीश कुमार, सराज पंचायत में वार्ड 1 से भुवनेश्वर सिंह, 2 से गंगा देवी, 3 से पवना देवी, 4 से वेद प्रकाश, शिकारीघाट पंचायत वार्ड 1 से निशा देवी भामासी, वार्ड 2 से गिरधारी लाल, 3 से विरमा देवी, 5 से कुलदीप सिंह वार्ड सदस्य चुने गए हैं.

जैसे-जैसे परिणाम आते गए जीते हुए प्रत्याशी भी समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ निकलते गए और सुबह तक जीत की खुशी में झूमते रहे. कई जगहों पर वोटों की गिनती रात एक बजे तक चलती रही.

ये भी पढ़ेंः-जिला परिषद का चुनाव जीतीं महेंद्र ठाकुर की बेटी, पिछला हिसाब किया चुकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details