हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य शुरू, पुल के स्लैब के लिए भरे जा रहे सैंपल - कुल्लू न्यूज

कुल्लू मुख्यालय सरवरी में स्थित भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य शरू हो गया है. पुल के सलैब के व क्षतिग्रस्त हुए हिस्सों से मेटेरियल को निकाल रहे हैं, जिसके बाद लिए गए सैंपल को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा.

restoration work of Bhootnath bridge kullu started
भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य शुरू

By

Published : Jan 18, 2020, 10:31 AM IST

कुल्लूः जिला मुख्यालय सरवरी में स्थित भूतनाथ पुल के ठीक होने की अब उम्मीद जग गई है. मरम्मत कार्य करने वाली कंपनी के अधिकारी शनिवार को भूतनाथ पुल पर पहुंच चुके हैं और उन्होंने पुल में लगे मैटेरियल के भी सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं.

कंपनी के अधिकारी पुल के सलैब के व क्षतिग्रस्त हुए हिस्सों से मेटेरियल को निकाल रहे हैं, जिसके बाद लिए गए सैंपल को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा. वहीं, एक सप्ताह के भीतर इस सैंपल की रिपोर्ट भी आ जाएगी और उसके बाद कंपनी इसकी मरम्मत के कार्य शुरू कर देगी.

वीडियो.

ये भी पढ़ेंः लाहौल : 7 किलोमीटर बर्फ पर पैदल चल अटल टनल तक पहुंचाया पुलिस का जवान, खराब मौसम में नहीं हो पाई हेलिकॉप्टर की उड़ान

गौर रहे कि भूतनाथ पुल करीब 1 साल से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ा हुआ है. जिस कारण कुल्लू में लोगों को ट्रैफिक जाम से भी जूझना पड़ता है. हालांकि इसके मरम्मत कार्य के लिए काफी समय पहले ही प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, लेकिन टेंडर प्रक्रिया में बाधा आने के चलते इसमें काफी देरी हो गई. जिस कारण प्रशासन को भी लोगों के रोष का सामना करना पड़ा था.

भूतनाथ पुल का मरम्मत कार्य करने वाली कंपनी के अधिकारी महेश ने बताया कि उन्होंने पुल के मैटेरियल के सैंपल लिए हैं और उसे जांच के लिए लैब भेज दिया गया है. जल्द ही उसकी रिपोर्ट आएगी और उसके बाद पुल की मरम्मत कार्य को शुरू कर दिया जाएगा. वहीं मई माह तक इस पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए भी खोल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details