हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अति दुर्गम क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत, रोहतांग से पहले म्याड़ सड़क बहाल - म्याड़ के लोगों को बड़ी राहत

डेढ़ दशक के इतिहास में म्याड़ घाटी की सड़क रोहतांग बहाली से पहले लोनिवि ने खोलकर म्याड़ के लोगों को बड़ी राहत दी है. चिमरेट पंचायत प्रधान प्रेमदासी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने म्याड़ की सड़क को जल्द बहाल कर समूची घाटी के लोगों को राहत दी है. कर्फ्यू के बीच सड़क बहाल होने से आपात परिस्थितियों में दुर्गम क्षेत्र के बीमार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान हो पाएगी.

restoration of myad road before Rohtang pass
अति दुर्गम क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत

By

Published : Apr 13, 2020, 9:51 AM IST

कुल्लू: लाहौल घाटी के लोग कर्फ्यू का पालन करने में पूरा सहयोग कर रहे हैं. कर्फ्यू के चलते लाहौल स्पीति में सड़क मार्गों का प्रयोग न के बराबर हो रहा है. बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग और बीआरओ सड़क मार्गों से बर्फ हटाने का काम जोर-शोर से कर रहे हैं, ताकि कर्फ्यू के बीच आपात परिस्थितियों में दुर्गम क्षेत्र के बीमार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके.

रोहतांग दर्रा बहाल होने में जहां कुछ किलोमीटर की दूरी बाकी है तो वहीं, लाहौल घाटी के अति दुर्गम क्षेत्र म्याड़ घाटी को उदयपुर से जोड़ दिया गया है. लोक निर्माण विभाग ने लाहौल घाटी के अति दुर्गम क्षेत्र म्याड़ घाटी के लोगों को उदयपुर से जोड़कर राहत प्रदान की है. वैसे तो म्याड़ घाटी की तिंगरेट और चिमरेट पंचायत रोहतांग दर्रा बहाली होने के बाद ही उदयपुर से जुड़ती थी, लेकिन इस बार लोनिवि ने उदयपुर से 32 किलोमीटर दूर शुक्तो गांव तक सड़क बहाल कर दी है.

वीडियो

डेढ़ दशक के इतिहास में म्याड़ घाटी की सड़क रोहतांग बहाली से पहले लोनिवि ने खोलकर म्याड़ के लोगों को बड़ी राहत दी है. गौरतलब है कि मार्ग बर्फबारी के चलते नवंबर में यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था. लोक निर्माण विभाग को शकोली नाला, लिंगी नाला, भिंगी नाला में गिरते ग्लेशियर को हटाकर मार्ग बहाल करना आसान नहीं था, लेकिन विभाग के कर्मचारियों की मेहनत ने तय समय से पहले करिश्मा कर लोगों को राहत दी है.

चिमरेट पंचायत प्रधान प्रेमदासी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने म्याड़ की सड़क को जल्द बहाल कर समूची घाटी के लोगों को राहत दी है. कर्फ्यू के बीच सड़क बहाल होने से आपात परिस्थितियों में दुर्गम क्षेत्र के बीमार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान हो पाएगी. लोनिवि के सहायक अभियंता केडी कश्यप ने म्याड़ सड़क बहाल होने की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details