कुल्लू: लाहौल घाटी के लोग कर्फ्यू का पालन करने में पूरा सहयोग कर रहे हैं. कर्फ्यू के चलते लाहौल स्पीति में सड़क मार्गों का प्रयोग न के बराबर हो रहा है. बावजूद इसके लोक निर्माण विभाग और बीआरओ सड़क मार्गों से बर्फ हटाने का काम जोर-शोर से कर रहे हैं, ताकि कर्फ्यू के बीच आपात परिस्थितियों में दुर्गम क्षेत्र के बीमार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके.
रोहतांग दर्रा बहाल होने में जहां कुछ किलोमीटर की दूरी बाकी है तो वहीं, लाहौल घाटी के अति दुर्गम क्षेत्र म्याड़ घाटी को उदयपुर से जोड़ दिया गया है. लोक निर्माण विभाग ने लाहौल घाटी के अति दुर्गम क्षेत्र म्याड़ घाटी के लोगों को उदयपुर से जोड़कर राहत प्रदान की है. वैसे तो म्याड़ घाटी की तिंगरेट और चिमरेट पंचायत रोहतांग दर्रा बहाली होने के बाद ही उदयपुर से जुड़ती थी, लेकिन इस बार लोनिवि ने उदयपुर से 32 किलोमीटर दूर शुक्तो गांव तक सड़क बहाल कर दी है.