कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन के नजरिए से प्रदेश में एक अलग जगह है. यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में रेस्तरां लोगों के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सार्वजनिक जगह है. वहीं, अब प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद जिला कुल्लू में रेस्तरां खोल दिए गए है. इन रेस्तरां में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है.
सरकारी निर्देशों के अनुसार रेस्तरां के मेन गेट पर ही ग्राहक को सेनिटाइजर दिया जा रहा है. साथ ही ग्राहक की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है. इसके अलावा ग्राहकों की जानकारी भी रजिस्टर पर पूरी तरह से लिखी जा रही है, ताकि ग्राहक किस इलाके से आया है. इसका पता चल सके.
सरकार ने 60 प्रतिशत लोगों को ही रेस्तरां में प्रवेश के निर्देश दिए हैं. इसके चलते रेस्तरां संचालकों ने भी अपने आधे स्टाफ को छुट्टी पर भेज दिया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ सरकारी नियमों की भी पालना हो सके. इसके चलते रेस्तरां में दो टेबल के बीच में दूरी रखी जा रही है. साथ ही एक टेबल पर सिर्फ दो लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
रेस्तरां संचालकों का कहना है कि उन्होंने अपने स्टाफ को घर भेज दिया है, लेकिन उन्हें भी नियमित रूप से वेतन दिया जाएगा. इन सभी नियमों का पालन करने के बावजूद भी रेस्तरां में लोगों की भीड़ नहीं जुट पा रही है. जिसके चलते संचालक भी परेशानी में पड़ गए हैं. ऐसे में रेस्तरां का खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया है.