रामपुर: श्रीखंड ट्रैक पर मंझवान में फंसे युवक तक रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. युवक को आज रात या बुधवार सुबह तक फांचा पहुंचाया जा सकता है. युवक ने तीन दिन से घायल हालत में यहीं फंसा हुआ था.
युवक के ट्रैक में फंसे होने की सूचना के बाद प्रशासन ने आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड और अग्निश्मन के जवानों के साथ-साथ स्थानीय युवकों के 20 सदस्यीय दल को रवाना किया था. रातभर चलने के बाद बचाव दल युवक तक पहुंचा. एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि आज रात तक या सुबह के समय ग्राम पंचायत फांचा में यह रेस्क्यू टीम युवक को लेकर पहुंच जाएगी.
बता दें कि 18570 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव तक की यात्रा काफी जोखिम भरी है. यहां बर्फीले ग्लेशियर्स से होकर गुजरना पड़ता है. यहां पलभर में मौसम पलटी मार लेता है. इस हिमालयी क्षेत्र में कभी भी बर्फबारी शुरू हो सकती है या जंगली जानवर हमला कर सकते हैं. इसके साथ ही यहां बर्फीला तूफान या ग्लेशियर गिरने का भी खतरा रहता है.