कुल्लू:जिला कुल्लू में 5 दिनों तक मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके चलते जिला प्रशासन ने भी लोगों को एडवाइजरी जारी की है. मनाली ग्राम्फु से काजा सड़क पर भी छोटे-छोटे नालों का जलस्तर बढ़ने के चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है.
रेस्क्यू ऑपरेशन से लोगों को सुरक्षित निकाला
बीते गुरुवार ( 10 जून ) को शाम के समय भी भूस्खलन के चलते 30 से अधिक लोग फंस गए थे. चार दिनों पहले भी पहाड़ी से पत्थर गिरने के चलते यह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया था. बुधवार रात को लाहौल-स्पीति प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
वायरल हो रहा मदद की गुहार वाला वीडियो
चार दिनों पहले भी इसी सड़क मार्ग पर कुछ वाहन फंस गए थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में टेंपो ट्रैवलर का चालक प्रशासन से उन्हें निकालने की गुहार लगा रहा है. वीडियो में चालक कह रहा है कि वह लोग यहां पर फंस गए हैं. चालक वीडियों में बता रहा है कि काजा में किसी परिचित का शव लेने के लिए गए थे. ऐसे में उन्हें जल्द से जल्द निकाला जाए. चालक सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में टेंपो ट्रैवलर की छत पर रखे गए शव को भी दिखा रहा है.
4 दिन पुराना है वायरल वीडियो: एसपी मानव
एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा का कहना है कि यह वीडियो करीब 4 दिन पुराना है और उसी दिन इन सभी वाहनों को मौके से निकाल दिया गया था. वहीं बीती रात भी सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और सड़क मार्ग को बहाल करने के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें:BJP कोर ग्रुप की बैठक का तीसरा दिन, शिमला में मंथन का दौर जारी