कुल्लू: जिला कुल्लू में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जाएगा तो वहीं, जिला प्रशासन भी इस दिवस को मनाने की तैयारियों में जुट गया है. कुल्लू पुलिस की टीम भी परेड की रिहर्सल में जुट गई है और सीपीएस सुंदर ठाकुर इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे. जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस, होम गार्ड, आईटीबीपी, एसएसबी, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा. इसकी रिहर्सल सोमवार को ढालपुर मैदान में शुरू हो गई है.
टुकड़ियों की रिहर्सल देखने के लिए मैदान के चारों तरफ काफी लोग खड़े रहे. गौर रहे कि पुलिस गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आगामी 26 जनवरी को प्रात: 11 बजे आयोजित किया जाएगा. समारोह में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ध्वजारोहण करेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा. उपायुक्त ने समारोह को आकर्षक बनाने के लिए सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है.