कुल्लू: तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि केलंग के धार्मिक व पर्यटन स्थल ड्रिलबु को रोपवे से जोड़ा जाएगा. इस संबंध में जल्द योजना तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि लाहौल घाटी में धार्मिक व साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.
घाटी में मैगी जैसे फास्ट फूड को कोई जगह नहीं दी जाएगी. घाटी के हर गांव व शहर में पारंपरिक व्यंजनों को परोसा जाएगा और पारंपरिक व्यंजनों को पर्यटन का हिस्सा बनाया जाएगा. यह बात उन्होंने तिनन घाटी के गोंदला में आयोजित स्नो फेस्टिवल कार्यक्रम में कही.
बर्फ की कैद से मिलेगा छुटकारा
उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग के खुलने से लाहौल घाटी के लोगों को बर्फ की कैद से छुटकारा मिलने व हिमाचल प्रदेश के सवर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर स्नो फेस्टिवल का आगाज हुआ है. अटल टनल के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान अविस्मरणीय है.