कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में भी अब कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है. वहीं, एक बार फिर पर्यटक हिमाचल का रुख करने लगे हैं. कोरोना संकट के बाद अब होटल कारोबारियों को भी राहत मिलती नजर आ रही है. बाहरी राज्यों से पर्यटक भी होटल व्यवसायियों से संपर्क करने में जुट गए हैं.
प्रदेश में बढ़ी पर्यटकों की आमद
जिला कुल्लू की अगर बात करें तो प्रदेश सरकार के द्वारा राहत मिलते ही यहां पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही भी बढ़ गई है. बीते 3 दिनों में कुल्लू जिले में 3000 से अधिक पर्यटक वाहन विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं. अगर पर्यटन नगरी मनाली की बात करें तो 15 सौ से अधिक वाहन सिर्फ मनाली का ही रुख किया है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखकर अब पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी की लहर है.
एक बार फिर चहक उठी पर्यटन नगरी मनाली
हालांकि अभी तक होटलों में ऑक्यूपेंसी की दर 20 से 40% ही है, लेकिन आने वाले वीकेंड में ऑक्यूपेंसी दर बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है. पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड में भी अब नवविवाहित जोड़े चहल कदमी करते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली से घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि कोरोना संकट के चलते वे काफी समय से अपने घरों में ही कैद हुए थे. वह भी चाहते थे कि इस तनाव भरे माहौल के बीच में कहीं पहाड़ों पर घूमने जाया जाए.