कुल्लू: जिला कुल्लू में भारी बारिश के बाद से हर ओर आपदा की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में जिले के दूरदराज और दुर्गम इलाकों में लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें प्रशासन लगातार मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन कुल्लू ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से जिला के दूर दराज क्षेत्र शाकटी को एक मेडिकल टीम भेजी है. बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच वायुसेना के हेलीकॉप्टर को शाकटी से साथ लगते क्षेत्र में नदी के तट पर उतारा गया है. इस टीम में एक डॉक्टर और फार्मासिस्ट शामिल हैं. दवाइयों के साथ इस टीम को स्थानीय लोगों के इलाज के लिए भेजा गया है.
शाकटी के लिए मेडिकल टीम हुई रवाना: डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन को सूचना मिली है कि दूर दराज क्षेत्र शाकटी में कुछ व्यक्ति बीमार हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है. इस क्षेत्र में सड़क सुविधा न होने के कारण इन मरीजों का इलाज बेहद चुनौतीपूर्ण था. प्रशासन की ओर से इस कार्य के लिए वायुसेना की मदद ली गई. वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मेडिकल टीम को वहां पहुंचाया गया और अब टीम वहां बीमार लोगों का इलाज करेगी और लोगों को जरूरी दवाइयां भी बांटेगी.
'नदी के तट पर हेलीकॉप्टर उतारना चुनौतीपूर्ण': डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि इस कार्य के लिए हेलीकॉप्टर को शाकटी के साथ लगती नदी तट पर उतारना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन विंग कमांडर शैलेश सिंह की अगुआई में यह मुश्किल काम संभव हो पाया है. उन्होंने इस कार्य के लिए वायुसेना के तमाम अधिकारियों का आभार जताया है.