हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू के बगीचों से सेब खरीदेगा रिलायंस, मार्केटिंग बोर्ड ने तैयार किया खाका - एपीएमसी

रिलायंस ग्रुप जिला कुल्लू में सेब खरीदने की तैयारी में है. इसके चलते रिलायंस के साथ कुल्लू में सेब की खरीद के लिए बागवानों से भी संपर्क किया जा रहा है. इसके चलते बागवानों को अब घर द्वार पर ही अपने उत्पादों के उचित दाम मिलेंगे.

Kullu apple
कुल्लू के सेब

By

Published : Jun 27, 2020, 1:31 PM IST

कुल्लू: शिमला के बाद अब रिलायंस ग्रुप कुल्लू जिला में सेब खरीदने की तैयारी में है. हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के द्वारा इसका खाका भी तैयार किया गया है, जिसके तहत रिलायंस ग्रुप सेब की खरीदारी के लिए बागवानों के बगीचे में पहुंचेगा. इससे बागवानों को राहत मिलेगी. चूंकि बागवानों को अब घर द्वार पर ही अपने उत्पादों के उचित दाम मिलेंगे.

जिला कुल्लू में 100 करोड़ से भी अधिक का सेब कारोबार होता है. इस बार ओलावृष्टि और आंधी तूफान से हुए भारी नुकसान के चलते सेब की फसल सामान्य से बहुत कम है. जिला शिमला के बाद कुल्लू में सबसे अधिक सेब का उत्पादन होता है. जिला के करीब 95 फीसदी लोग बागवानी से जुड़े हैं.

वीडियो

ऐसे में अब सरकार भी चाहती है कि बड़ी कंपनियां कुल्लू में सेब की खरीदारी करें. इसके चलते अब रिलायंस ने कुल्लू में सेब खरीदने की योजना बनाई है. वहीं, रिलायंस के साथ कुल्लू में सेब की खरीद के लिए बागवानों से भी संपर्क किया जा रहा है.

एपीएमसी के सचिव सुशील गुलेरिया ने कहा कि कुल्लू जिला में आकर रिलायंस ग्रुप का बागवानों से सेब खरीदना अच्छी पहल है. कोरोना काल से डरे हुए बागवानों को इसका फायदा मिलेगा. साथ ही जिला की मंडियों में बागवानों के लिए बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं और बाहरी राज्यों से आ रहे व्यापारियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

गौर रहे कि बाहरी राज्यों की मंडियों में अभी भी कोरोना के चलते बेहतर व्यवस्था नहीं हो पाई है. ऐसे में बड़ी कंपनियों का बगीचे में जाकर सेब खरीदने से घाटी के बागानों को काफी फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:BRO ने शुरू किया अटल टनल में मैटलिंग का कार्य, सितंबर तक सुरंग को तैयार करने का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details