हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीड़ित मानवता और जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है रेडक्राॅस सोसायटीः डॉ. साधना ठाकुर - जांच वाहन को गांव तक ले जाएगा स्वास्थ्य विभाग

रेडक्रॉस सोसायटी की उपाध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने बंजार में कहा कि भविष्य में रेडक्रॉस के शिविर उपमंडल व खंड स्तरों पर भी आयोजित किए जाएंगे और इस दौरान बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य तथा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा. डॉ. साधना ने कहा कि महिलाओं में स्तन तथा बच्चादानी कैंसर की समस्या बढ़ रही है और विशेषकर गांवों में महिलाएं अपनी बीमारी को बताने में संकोच करती हैं जिससे समस्या गंभीर हो जाती है.

Red Cross Society camp in banjar under chairmanship of dr sadhna thakur
रेडक्राॅस सोसायटी

By

Published : Apr 2, 2021, 10:21 PM IST

कुल्लूःरेडक्रॉस पीड़ित मानवता और जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए है. अधिक से अधिक लोग रेडक्रॉस से जुड़ें और यथाशक्ति आर्थिक अंशदान करें. यह बात हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी की उपाध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने बंजार में विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर की अध्यक्षता करते हुई कही.

रेडक्रॉस सोसायटी की उपाध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि भविष्य में रेडक्रॉस के शिविर उपमंडल व खंड स्तरों पर भी आयोजित किए जाएंगे और इस दौरान बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य तथा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में रक्त की हमेशा कमी रहती है और इसे पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को समय-समय पर रक्त शिविरों का आयोजन करना चाहिए. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे रक्तदान के लिए आगे आएं, क्योंकि इससे स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है और कुछ ही दिनों में रक्त की पूर्ति हो जाती है.

जांच वाहन को गांव तक ले जाएगा स्वास्थ्य विभाग

डॉ. साधना ने कहा कि महिलाओं में स्तन तथा बच्चादानी कैंसर की समस्या बढ़ रही है और विशेषकर गांवों में महिलाएं अपनी बीमारी को बताने में संकोच करती हैं जिससे समस्या गंभीर हो जाती है. उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का आरंभिक अवस्था में पता चल जाने पर उपचार संभव है अन्यथा एक दिन भी बर्वाद करना जान पर भारी पड़ सकता है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से मोबाइल स्तन व कैंसर जांच वाहन को गांव तक ले जाकर महिलाओं में बीमारी का पता लगाने को कहा.

महिलाओं को खान-पान बारे भी किया जागरूक

इसके अलावा महिलाओं में खून की कमी की भी बहुत शिकायतें हैं. इसके बारे में महिलाओं को खान-पान बारे भी जागरूक किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि शरीर एक मंदिर है इसे स्वच्छ व स्वस्थ रखना जरूरी है तभी हम अपने परिवार, समाज और देश को सुदृढ़ बना सकते हैं. उन्होंने युवाओं में फास्ट फूड के उपयोग की बढ़ती प्रवृति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमारे स्थानीय पराम्परिक आहार स्वास्थ्यवर्धक हैं. इसका ही उपयोग करना चाहिए, ताकि बीमारियों से बचा जा सके.

डॉ. साधना ने कहा कि प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं. इनका लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. इसके लिए बहु उद्देश्यीय शिविरों का आयोजन ग्रामीण स्तर तक किया जाना चाहिए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे.

पढ़ें:राठौर की दो टूक, कहा: पार्टी से निष्कासित कार्यकर्ताओं को वापस नही लेगी कांग्रेस

कुल्लवी साड़ी को विधिवत रूप से किया लॉन्च

इस दौरान डॉ. साधना ने कुल्लवी साड़ी को भी विधिवत लॉन्च किया. उन्होंने कहा कि यहां की शाॅल, टोपी, पट्टू पारम्परिक व बेहद खूबसूरत परिधान हैं, जो हर मौसम में लोगों के लिए अनुकूल हैं. उन्होंने कहा कि कुल्लवी साड़ी पूरी तरह से ऊनी व स्थानीय डिजाइन व कढ़ाई पर आधारित है. उन्होंने कहा कि कुल्लवी साड़ी के डिजइन बेहद खूबसूरत व आकर्षक हैं. शीत क्षेत्रों में हर कोई महिला इसे निश्चित तौर पर पसंद करेगी. उन्होंने कहा कि कुल्लू विशेषकर बंजार क्षेत्र की काष्ठकला भी काफी समृद्धा है और इसकी मशहूरी जिला से बाहर की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय से बहुत से परिवार जुड़े हैं, इसलिए जरूरी है कि इनके उत्पादों की बिक्री के लिए सुनियोजित विपणन व्यवस्था हो.

दिव्यांग जनों की मदद

इसके बाद डॉ. साधना ने बंजार क्षेत्र के 14 दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर, 10 को वाॅकिंग स्टिक, 19 लोगों को सुनने की मशीन और 12 लोगों को बैसाखियां निःशुल्क वितरित की. इससे पहले साधना ठाकुर ने स्तन एवं बच्चादानी कैंसर जांच बाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाहन में पोटेवल अल्ट्रासाउंड मशन स्थापित की गई है. स्त्री रोग विशेषज्ञ और रेड़ियोलाॅजिस्ट महिलाओं में कैंसर जैसी बीमारियों की जांच करेंगे.

ये भी पढ़ें:मेरा पूरा परिवार कल तक भाजपा का था आज हम हुए कांग्रेसी: दयाल प्यारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details