कुल्लू: मंडी के पड्डल मैदान में सेना की खुली भर्ती का आयोजन 1 से 6 नवम्बर 2019 के बीच किया जाएगा. इस भर्ती में मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवक भाग ले सकेंगे. ये जानकारी भर्ती निदेशक कर्नल एम. राजाराजन ने कही है.
एम. राजाराजन ने बताया कि इस बार भर्ती के केवल सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी और सिपाही फार्मा पदों के लिए की जा रही है. भर्ती निदेशक एम. राजाराजन ने इच्छुक उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन ध्यानपूर्वक भरने को कहा है. रजिस्ट्रेशन 2 सितम्बर से 17 अक्टूबर के बीच करा सकते हैं.