हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेना में जीडी के लिए खुली भर्ती 1 नवम्बर से, यहां जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन - सेना में जीडी के लिए खुली भर्ती

सेना की खुली भर्ती का आयोजन 1 से 6 नवम्बर 2019 के बीच किया जाएगा. इस भर्ती में मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवक भाग ले सकेंगे.

सेना में जीडी के लिए खुली भर्ती

By

Published : Sep 6, 2019, 3:19 PM IST

कुल्लू: मंडी के पड्डल मैदान में सेना की खुली भर्ती का आयोजन 1 से 6 नवम्बर 2019 के बीच किया जाएगा. इस भर्ती में मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवक भाग ले सकेंगे. ये जानकारी भर्ती निदेशक कर्नल एम. राजाराजन ने कही है.

एम. राजाराजन ने बताया कि इस बार भर्ती के केवल सैनिक सामान्य ड्यूटी (जी.डी.), सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी और सिपाही फार्मा पदों के लिए की जा रही है. भर्ती निदेशक एम. राजाराजन ने इच्छुक उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन ध्यानपूर्वक भरने को कहा है. रजिस्ट्रेशन 2 सितम्बर से 17 अक्टूबर के बीच करा सकते हैं.

सिपाही फार्मा पदों की भर्ती अंबाला अंचल के लिए पड्डल मैदान में की जाएगी. इसमें एआरओ मण्डी, शिमला, हमीरपुर, पालमपुर, रोहतक, चर्खी दादरी, हिसार और आरओ अंबाला और आईआरओ दिल्ली के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. ये सभी उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन अपने-अपने एआरओ/आरओ/आईआरओ के साइट पर कर सकते हैं.

राजाराजन ने बताया कि लिखित परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2020 को किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जल्द ही कुपोषण मुक्त होगा हिमाचल का ये जिला, आंगनबाड़ी केंद्रों में सफलतापूर्वक चल रहा पोषण अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details