कुल्लू: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश किया.केंद्रीय बजट पर जहां दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा, वहीं जिला कुल्लू में भी केंद्रीय बजट को खूब सराहना मिली. युवाओं, छात्रों और किसानों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस बजट को देश हित में बताया.
लोगों का कहना है कि किसानों के लिए बजट में जो किसान उड़ान, किसानों को सोलर पंप देने सहित अन्य योजनाओं की बात रखी गई है, उसे देश का किसान लाभान्वित होगा. अगर देश का किसान आर्थिक रूप से मजबूत होगा तभी देश की आर्थिक व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.