कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की संख्या के साथ-साथ फिल्म हंगामा-2 की शूटिंग शुरू होने से पुराने दिन वापस आ गए हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बाद अब बॉलीवुड की एक और स्टार रवीना टंडन जल्द ही मनाली पहुंच सकती हैं. यहां पर वो वेब सीरीज की शूटिंग के लिए आएंगी. मनाली आने से पहले वह चंबा के डलहौजी में शूटिंग करेंगी.
शुक्रवार को फिल्म हंगामा-2 की यूनिट ने शिल्पा शेट्टी और परेश रावल के साथ मनाली के बाजारों में शूटिंग की. मनाली के मशहूर जॉनसन रेस्टोरेंट और जॉनसन होटल में फिल्म के सीन फिल्माए गए हैं. इस दौरान शिल्पा की एक झलक पाने के लिए होटल के बाहर उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, सुबह उठकर शिल्पा ने योग करने के बाद अपने बड़ागढ़ रिजॉर्ट के परिसर और सेब के बगीचों में सैर करते हुए वीडियो बनाया, जिसे बाद में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया. नाश्ते के बाद भी शिल्पा ने शूटिंग के लिए नग्गर से मनाली जाते हुए ब्यास नदी के नजारों को अपने कैमरे में कैद किया.