हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पसंदीदा शूटिंग स्थल बना मनाली, वेब सीरीज शूट के लिए मनाली आएंगी रवीना - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

पर्यटन नगरी मनाली बॉलीवुड का पसंदीदा शूटिंग स्थल बनता जा रहा है. शुक्रवार शाम को अभिनेत्री रवीना टंडन वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मनाली आ रही हैं. लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने मनाली का रुख किया है.

रवीना टंडन
रवीना टंडन

By

Published : Nov 13, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 12:41 PM IST

कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली बॉलीवुड का पसंदीदा शूटिंग स्थल बनता जा रहा है. हाल ही में कई सितारे यहां की वादियों में फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं. शुक्रवार शाम को अभिनेत्री रवीना टंडन वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मनाली आ रही हैं. वह करीब 40 दिन तक मनाली के कोठी, गुलाबा और सोलंगनाला समेत अन्य स्थलों पर शूटिंग करेंगी.

लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने मनाली का रुख किया है. पिछले कुछ महीनों से यह सिलसिला लगातार जारी है. एक शूटिंग यूनिट के लौटते ही दूसरा शूटिंग यूनिट मनाली पहुंच जाती है.

मशहूर गायक बादशाह भी मनाली की वादियों में सुकून के लम्हे गुजार चुके हैं. शिल्पा शेट्टी और परेश रावल समेत कई कलाकार हंगामा-2 फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली आए थे. उनके जाते ही साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे. अब सावधान इंडिया वेब सीरीज के लिए सुशांत सिंह भी मनाली पहुंचे हैं.

पढ़ें:कुल्लू में अक्टूबर माह में 17 बार दहके जंगल, लाखों रुपये की वन संपदा जलकर नष्ट

Last Updated : Nov 13, 2020, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details