कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली बॉलीवुड का पसंदीदा शूटिंग स्थल बनता जा रहा है. हाल ही में कई सितारे यहां की वादियों में फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं. शुक्रवार शाम को अभिनेत्री रवीना टंडन वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मनाली आ रही हैं. वह करीब 40 दिन तक मनाली के कोठी, गुलाबा और सोलंगनाला समेत अन्य स्थलों पर शूटिंग करेंगी.
लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने मनाली का रुख किया है. पिछले कुछ महीनों से यह सिलसिला लगातार जारी है. एक शूटिंग यूनिट के लौटते ही दूसरा शूटिंग यूनिट मनाली पहुंच जाती है.