हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिल्पा शेट्टी के बाद रवीना टंडन भी आ सकती हैं मनाली, आज से शुरू हो रही हंगामा-2 की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बाद अब बॉलीवुड की और स्टार रवीना टंडन भी मनाली पहुंच सकती हैं. हंगामा-2 की शूटिंग के लिए पहुंचीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को मनाली पहुंचने पर नग्गर और आसपास के पहाड़ों की खूबसूरती को निहारा.

मनाली में शिल्पा शेट्टी
मनाली में शिल्पा शेट्टी

By

Published : Oct 6, 2020, 8:39 AM IST

कुल्लू: फिल्म हंगामा-2 की यूनिट मनाली पहुंच चुकी है. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बाद अब बॉलीवुड की एक और स्टार रवीना टंडन भी मनाली पहुंच सकती हैं. मनाली में वेब सीरीज की शूटिंग यहां प्रस्तावित है. ऐसे में उनके आने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार अभिनेता अक्षय कुमार और ऋत्विक रोशन के भी मनाली आने की चर्चाएं हैं.

बता दें कि हंगामा-2 की शूटिंग के लिए पहुंचीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को मनाली पहुंचने पर नग्गर और आसपास के पहाड़ों की खूबसूरती को निहारा. शिल्पा शेट्टी ने मनाली में सुबह पांच बजे उठकर योग किया. परेश रावल ने भी सुबह की सैर की और मनाली की वादियों का लुत्फ उठाया. रणबीर कपूर ने भी मनाली की हसीन वादियों का लुत्फ उठाया.

मनाली में फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड सितारे.

सफर की थकान के चलते निर्देशक प्रियदर्शन ने सोमवार को शूटिंग नहीं की. मंगलवार से फिल्म हंंगामा-2 की शूटिंग शुरू हो रही है. स्थानीय फिल्म कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्थ का कहना है कि अनलॉक-5 में सरकार ने कई बंदिशों को हटा दिया है. बेवसीरीज के लिए अब बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन मनाली पहुंच रही हैं.

बता दें कि परेश रावल, शिल्पा शेट्टी और मिजान सहित फिल्म निर्माता प्रियदर्शन अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए मनाली पहुंच चुके हैं. यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई कॉमेडी हिट फिल्म 'हंगामा' का सीक्वल है, जिसमें परेश रावल ने भी अभिनय किया था.

फिल्म कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्थ ने कहा कि फिल्म की शूटिंग नग्गर, मनाली और सोलंग घाटी में होगी. आने वाले कई दिनों तक शिल्पा शेट्टी समेत फिल्म की पूरी यूनिट मनाली में डेरा डाले रखेगी. फिल्म शूटिंग के लिए मनाली की वादियों में आने से यहां के पर्यटन कारोबारी गदगद हो गए हैं. कोरोना के चलते प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबार भी फिल्मी सितारों के मनाली रुख करने से पटरी पर लौट सकता है.

ये भी पढ़ें:अटल टनल बनने से लाहौल के लोगों को सुविधा, स्पीति के लिए 'दिल्ली अभी भी दूर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details