कुल्लू: फिल्म हंगामा-2 की यूनिट मनाली पहुंच चुकी है. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बाद अब बॉलीवुड की एक और स्टार रवीना टंडन भी मनाली पहुंच सकती हैं. मनाली में वेब सीरीज की शूटिंग यहां प्रस्तावित है. ऐसे में उनके आने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार अभिनेता अक्षय कुमार और ऋत्विक रोशन के भी मनाली आने की चर्चाएं हैं.
बता दें कि हंगामा-2 की शूटिंग के लिए पहुंचीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने सोमवार को मनाली पहुंचने पर नग्गर और आसपास के पहाड़ों की खूबसूरती को निहारा. शिल्पा शेट्टी ने मनाली में सुबह पांच बजे उठकर योग किया. परेश रावल ने भी सुबह की सैर की और मनाली की वादियों का लुत्फ उठाया. रणबीर कपूर ने भी मनाली की हसीन वादियों का लुत्फ उठाया.
सफर की थकान के चलते निर्देशक प्रियदर्शन ने सोमवार को शूटिंग नहीं की. मंगलवार से फिल्म हंंगामा-2 की शूटिंग शुरू हो रही है. स्थानीय फिल्म कोऑर्डिनेटर अनिल कायस्थ का कहना है कि अनलॉक-5 में सरकार ने कई बंदिशों को हटा दिया है. बेवसीरीज के लिए अब बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन मनाली पहुंच रही हैं.