कुल्लू: मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए जिला कुल्लू में 5 अगस्त तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है. जिले में सभी सरकारी और निजी विद्यालय 5 अगस्त शनिवार तक बंद रहेंगे. वहीं, हेलीकॉप्टर के माध्यम से ऊंचे पहाड़ों पर फंसे भेड़ पालकों और गाड़ा पारली पंचायत में लोगों के लिए राशन पहुंचाया गया. इससे लोगों को काफी राहत मिली है.
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा जिले में सभी सरकारी और निजी विद्यालय 5 अगस्त शनिवार तक बंद रहेंगे. शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्णय जिले में लगातार मौसम खराब रहने के कारण लिया गया है. उन्होंने कहा जिले में बीते दिनों भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई सड़कें और पुल बाधित हैं. आज भी जिले के बहुत से ग्रामीण सड़कें बाधित है और कई नालों व खड्डों पर पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिनकी मरम्मत और बदलने का काम चल रहा है. जिले में सभी सरकारी और निजी विद्यालय 5 अगस्त शनिवार तक बंद रहेंगे.
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कुल्लू जिले के दूरदराज क्षेत्रों में रविवार दूसरे दिन भी वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा राशन सामग्री पहुंचाई गई. उन्होंने कहा आज जिले के दूरस्थ लाहुली थाच में भेड़ पालको व गाड़ा पारली में वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा 31 क्विंटल राशन पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि लाहुली थाच में भेड़ -बकरियों की देख रेख कर रहे भेड़ पालको ने जिला प्रशासन से आग्रह किया था कि लाहुली थाच में भेड़ पालको के पास राशन खत्म होने की कगार पर है. रास्ते बाधित होने के कारण यहां तक खाद्य सामग्री ले जाना कठिन है.