कुल्लू:देव महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय दशहरा पर्व की परंपरा नहीं टूटेगी और कोरोना के नियमों का पालन करते हुए भगवान रघुनाथ जी की रथ यात्रा होगी. भगवान रघुनाथ के प्रमुख छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने कहा कि जिस तरह से ओडिशा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा हुई उसी तरह से भगवान रघुनाथ की परंपरा भी निभाई जाएगी.
कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भगवान रघुनाथ के छड़ी बरदार महेश्वर सिंह ने कहा कि दशहरा पर्व किस तरह से मनाया जाएगा यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा हुआ है. लेकिन उन्हें देवी-देवताओं पर पूरा विश्वास है कि जल्द ही सब कुछ ठीक होगा और कोरोना भी खत्म हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि साल 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान ब्लैक आउट के आदेश थे और शाम होते ही लाइट बंद करनी पड़ती थी. उस समय भी दशहरा पर्व मनाया गया था और भगवान रघुनाथ की रथयात्रा हुई थी. देवी देवताओं का आशीर्वाद रहा तो इस समय भी दशहरा तक प्रदेश कोरोनावायरस प्रदेश से खत्म हो जाएगा.
दशहरा की तैयारियों को लेकर डीसी को लिखा पत्र