हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में बिखरी दिवाली की अनुपम छटा, 13 हजार दीयों से जगमगा उठा ढालपुर मैदान - Dhalpur adorned with thousands of Diya

छोटी दिवाली पर ढालपुर का रथ मैदान हजारों दीयों से जगमगा उठा है. सरकारी अधिकारियों और अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने लगभग 13000 दीप प्रज्जवलित करके स्वच्छ और प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संदेश दिया.

13000 दीप से जगमगा उठा ढालपुर मैदान

By

Published : Oct 26, 2019, 10:23 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर में शनिवार शाम को दशहरा मेला स्थल पर एक ओर जहां दिवाली की खरीददारी के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी, वहीं दूसरी ओर अंधेरी रात को रथ मैदान में हजारों की संख्या में जगमगाते दीये एक अनुपम छटा बिखेर रहे थे.

जिला प्रशासन ने क्लीन व ग्रीन दिवाली मनाने और स्वच्छ कुल्लू का संदेश देने के लिए स्थानीय नगर परिषद, प्रैस क्लब कुल्लू, री-इमेजिन जिंदगी, विश्वकर्मा वेलफेयर सोसाइटी और अन्य संस्थाओं के सहयोग से सामूहिक दीप प्रज्जवलन कर छोटी दिवाली को यादगार बना दिया.

वीडियो

इस अवसर पर जिलाधीश डा. ऋचा वर्मा की अगुवाई में सरकारी अधिकारियों और अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने लगभग 13000 दीप प्रज्जवलित करके न केवल स्वच्छ और प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संदेश दिया बल्कि पारंपरिक दीयों के कारोबार से जुड़े शिल्पकारों को भी प्रोत्साहित किया.

इस सामूहिक दीप प्रज्जवलन में बड़ी संख्या में आम लोगों ने भी भाग लिया. जिलाधीश ने सभी कुल्लूवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए प्रदूषण रहित दिवाली मनाने की अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details