कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर में शनिवार शाम को दशहरा मेला स्थल पर एक ओर जहां दिवाली की खरीददारी के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी, वहीं दूसरी ओर अंधेरी रात को रथ मैदान में हजारों की संख्या में जगमगाते दीये एक अनुपम छटा बिखेर रहे थे.
जिला प्रशासन ने क्लीन व ग्रीन दिवाली मनाने और स्वच्छ कुल्लू का संदेश देने के लिए स्थानीय नगर परिषद, प्रैस क्लब कुल्लू, री-इमेजिन जिंदगी, विश्वकर्मा वेलफेयर सोसाइटी और अन्य संस्थाओं के सहयोग से सामूहिक दीप प्रज्जवलन कर छोटी दिवाली को यादगार बना दिया.