कुल्लू:सरकारी राशन के डिपुओं से लंबे समय तक डिजिटल राशन कार्ड के माध्यम से राशन नहीं लेने पर डिजिटल राशन कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा. साथ ही कोई कार्ड धारक सरकारी डिपो से राशन नहीं लेना चाहता है या स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ना चाहते है तो खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में इसके लिए आवेदन कर सकता है.
राशन न लेने पर ब्लॉक होंगे डिजिटल राशन कार्ड, सब्सिडी छोड़ने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में करे आवेदन - राशन न लेने पर ब्लॉक होंगे डिजिटल राशन कार्ड
जिला में इस समय करीब 753 ऐसे राशन कार्ड धारक हैं जिन्होंने पिछले 9 महीने से अपना राशन का कोटा नहीं लिया है. अगर यह जल्द ही डिपो से राशन नहीं लेते हैं तो इनके डिजिटल राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे.
जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि कुल्लू जिला में इस समय करीब 753 ऐसे राशन कार्ड धारक हैं जिन्होंने पिछले 9 महीने से अपना राशन का कोटा नहीं लिया है. अगर यह जल्द ही डिपो से राशन नहीं लेते हैं तो इनके डिजिटल राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए जाएंगे.
पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि इस समय कुल्लू जिला में कुल 1,13,833 राशन कार्ड धारक हैं जिन्हें लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अनुदानित दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है. नियंत्रक ने कहा कि उपभोक्ताओं ने डिजिटल राशन कार्ड नहीं बनवाए हैं या अपने डिजिटल राशन कार्ड आधार नंबर से लिंक नहीं करवाए हैं. इनसे संबंधित प्रक्रिया जल्दी पूरी करवाएं. आधार लिंकेज के लिए राशन कार्ड धारक अपने परिजनों के आधार नंबर 31 दिसंबर तक विभाग के निरीक्षक कार्यालय में जमा करवा सकते हैं.