आनी/कुल्लू: आनी में अब कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के लिए दो-दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब संक्रमण की रिपोर्ट 20 से 30 मिनट में आ जाएगी. यह सुविधा मंगलवार से सिविल अस्पताल आनी में शुरू हो जाएगी. अब रैपिड एंटीजन टेस्ट किट यानी रैट किट से लोगों के टेस्ट किये जायेंगे.
बीएमओ आनी डॉक्टर ज्ञान ठाकुर ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से एक साथ कई लोगों के टेस्ट भी किए जा सकते है. उन्होंने कहा कि इससे पहले सैंपल लेकर शिमला भेजने पड़ते थे. इसमें दो दिन का समय लग जाता है, लेकिन अब यह रिपोर्ट उसी समय आ जाएगी.
इससे मरीजों व स्वास्थ्य विभाग को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. आनी डॉक्टर ज्ञान ठाकुर ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट किट प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की तरह होती है. रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए भी संक्रमित का कोविड-19 के आरटी पीसीआर टेस्ट की तरह नाक में पतली सी नली डालकर सैंपल लिया जाएगा.