हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DNA रिपोर्ट से खुल सकता है मनाली में 2 साल की बच्ची से हुए यौन शोषण मामले का राज - Rape case in manali

नवंबर 2022 में मनाली में नेपाली मूल की 2 साल की मासूम के साथ हुए यौन शोषण मामले में उम्मीद है कि पीड़ित बच्ची के परिजनों को जल्द न्याय मिलेगा. पुलिस के द्वारा शक के आधार पर 70 लोगों के डीएनए, टेस्ट के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 40 की रिपोर्ट आ गई है और 30 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. (Rape case with 2 year old girl in Manali)

Rape case with 2 year old girl in Manali
Rape case with 2 year old girl in Manali

By

Published : Feb 14, 2023, 7:14 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते इलाके में साल 2022 के नवंबर माह में 2 साल की बच्ची से हुए यौन शोषण मामले का राज अब डीएनए की रिपोर्ट से खुल सकता है. हालांकि पुलिस की टीम अब तक 600 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. लेकिन अभी तक आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस के द्वारा शक के आधार पर 70 लोगों के डीएनए, टेस्ट के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 40 की रिपोर्ट आ गई है जो कि मामले से मेल नहीं खाती है. ऐसे में अब 30 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

जल्द मिलेगा परिजनों को न्याय:अगर इनमें से किसी की रिपोर्ट यौन शोषण मामले से मेल खाती है तो पुलिस इस मामले को सुलझा सकती है. वहीं, एसपी साक्षी वर्मा खुद इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. ऐसे में अब पीड़ित बच्ची के परिजनों को भी उम्मीद है कि अब उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा. पुलिस इस मामले में अब तक मनाली के सियाल व आसपास रहने करीब 600 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इनमें से करीब 70 लोगों को पुलिस ने ऐसी सूची में शामिल किया है, जिनमें घटना को अंजाम देने वाला हो सकता है.

30 लोगों की डीएनए रिपोर्ट आनी बाकी: एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि मासूम बच्ची के कपड़ों के साथ-साथ उसके सैंपलों को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा था. पुलिस की नजरों में शक के दायरे में आने वाले 70 लोगों के भी डीएनए टेस्ट कराए गए. जिसमे 40 की रिपोर्ट आ चुकी है, जो मैच नहीं हुई. अब बाकी बचे हुए 30 की रिपोर्ट आनी बाकी है. साक्षी वर्मा ने बताया कि अब केस की जांच साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर आगे बढ़ रही है. घटना नवंबर 2022 की है. IPC की धारा 363, 376 और पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया था. उस दौरान बच्ची की मेडिकल जांच भी कराई, गई थी. जिसमें गलत हरकत होने की पुष्टि हुई.

2 नवंबर 2022 का है ये मामला:गौर रहे कि 2 नवंबर 2022 को मनाली के सियाल से नेपाली मूल की 2 साल की मासूम अचानक लापता हो गई. दिनभर परिजनों और पुलिस के ढूंढने के बावजूद भी शाम तक मासूम का कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच किसी ने बच्ची को एक दुकान के पास छोड़ दिया. परिजन उसे अपने क्वार्टर लेकर आए, लेकिन बच्ची बेहोश हो गई. जिस कारण परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां मेडिकल जांच में उसके साथ गलत हरकत होने का पता चला. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को यौन शोषण की शिकायत दी गई.

ये भी पढ़ें:ऊना में चिट्टे के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार, पिछले 45 दिनों में नशे के 19 केस हुए दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details