कुल्लू: मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा जिला कुल्लू के दौरे पर जब भी आते तो गोद लिए गांव मनाली का जरूर हाल जानते. उन्होंने सांसद के रूप में पहली बार मनाली गांव को गोद लिया था और इसी गांव से सासंद चुनाव के लिए चुनावी अभियान भी शुरू किया था. माता हडिम्बा और मनु ऋषि से उन्होंने चुनाव जीतने की प्रार्थना भी की और उसके बाद वो दूसरी बार भी सासंद का चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे थे.
सांसद ने लोकसभा चुनाव में प्रतिभा सिंह को हराया था
साल 2014 में जब उनका मुकाबला प्रदेश की छह बार बागडोर संभालने वाले कद्दावर नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी से हुआ. शुरुआती दिनों में सभी ने रामस्वरूप शर्मा को हल्के में लेते हुए इस मुकाबले को एक तरफा बताया. मनाली में आयोजित जनसभा में रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मुझे हर कोई हैरान होकर पूछ रहा कि आप रानी प्रतिभा से कैसे जीतेंगे. मधुरभाषी रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मेरी जीत पक्की है, इसलिए आप मुझसे यह पूछें कि रानी कितने वोट से हारेगी. मिलनसार और ईमानदार छवि के धनी रामस्वरूप शर्मा ने जब 40 हजार वोट से प्रतिभा सिंह को हराकर इतिहास रचा तो हर कोई हैरान रह गया था.