हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री का किसानों को सुझाव, रासायनिक की बजाय प्राकृतिक खेती को अपनाएं - जयराम सरकार

प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने किसानों से रासायनिक खेती को छोड़कर प्राकृतिक खेती को अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाआों के तहत अनुदान राशि कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को दी जा रही है.

ramlal ,markanda's suggestion to farmers

By

Published : Jul 21, 2019, 8:41 AM IST

कुल्लू: प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने लाहौल घाटी में अपने प्रवास के तीसरे दिन पटटन वैली का दौरा किया. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे रासायनिक खेती को छोड़कर प्राकृतिक खेती को अपनाएं ताकि किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना किया जा सके.

इस दौरान मारकंडा ने रांगवे, कारिंग, ध्वांशा, रवालिंग, मेलिंग, तंलंगवे, यंग किरतिंग व शांशा गांव का दौरा करते हुए, वहां के लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाआों के तहत अनुदान राशि कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को दी जा रही है.

रामलाल मारकंडा ने महिला मण्डल रांगवे को भवन की छत का निर्माण करने के लिए 2 लाख 10 हजार और महिला मंडल ध्वांशा को भवन की छत का निमार्ण करने के लिए 2 लाख 50 हजार देने की घोषणा की. वहीं, पटटन वैली में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया और विभागीय अधिकारियों को इन कार्यों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रदेश के शिक्षाविदों का सुझाव, हिंदी और संस्कृत को स्कूलों में किया जाए अनिवार्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details