कुल्लू: प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने लाहौल घाटी में अपने प्रवास के तीसरे दिन पटटन वैली का दौरा किया. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे रासायनिक खेती को छोड़कर प्राकृतिक खेती को अपनाएं ताकि किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना किया जा सके.
इस दौरान मारकंडा ने रांगवे, कारिंग, ध्वांशा, रवालिंग, मेलिंग, तंलंगवे, यंग किरतिंग व शांशा गांव का दौरा करते हुए, वहां के लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाआों के तहत अनुदान राशि कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को दी जा रही है.