कुल्लू: लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बजौरा क्षेत्र में आयोजित एक स्वच्छता कार्यक्रम में शिरकत की. यह कार्यक्रम सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम के दौरान रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. जिसके तहत देशभर में अभियान चलाए जा रहे हैं. स्वच्छता को लेकर उनकी सोच को साकार बनाना सभी देशवासियों का दायित्व है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ परिवेश में स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन का विकास होता है.
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि स्वच्छता को लेकर जहां सरकारी स्तर पर अनेक अभियान संचालित किए जा रहे हैं, वहीं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयं सेवी संस्थानों, महिला व युवक मण्डलों और पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों को पहल करते हुए समय-समय पर अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- मैटरनिटी लीव से लौटी महिला ने CM जयराम को लिखी चिट्ठी, बिलासपुर CMO ऑफिस पर लगाए आरोप
सांसद ने इस कार्यक्रम के बाद सैंज घाटी के गांव शैंशर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया. उन्होंने प्रधानमंत्री को 69वें जन्मदिन पर बधाई भी दी.