कुल्लू:सनातन धर्म में जहां नवरात्रों का विशेष महत्व है, तो वहीं चैत्र माह के नवरात्र के अंतिम दिन यानी आज भगवान राम का भी जन्मदिन मनाया जाएगा. चैत्र मास की नवमी तिथि को ही राम नवमी का आयोजन किया जाता है और मां दुर्गा के साथ-साथ भगवान श्रीराम का जन्मदिन भी भारतवर्ष में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. भगवान विष्णु के सातवें अवतार के रूप में भगवान श्री राम ने राजा दशरथ के घर में जन्म लिया था.
इस साल राम नवमी बहुत खास मानी जा रही है, क्योंकि राम नवमी के दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व बढ़ गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी भगवान राम के मंदिरों में इस उत्सव की धूम रहेगी. कुल्लू जिले के रघुनाथपुर में भी भगवान रघुनाथ के मंदिर में राम नवमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.
राम नवमी 2023 शुभ मुहूर्त:आचार्य रमेश शर्मा का कहना है कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 29 मार्च को रात 9:07 पर शुरू हो रही है और नवमी तिथि का समापन 30 मार्च सुबह 11:30 पर होगा. ऐसे में राम नवमी का मुहूर्त सुबह 11:12 से लेकर दोपहर 1:45 तक होगा. उन्होंने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि राम अति सर्वत्र इति, अर्थात जो सब जगह व्याप्त है वह राम हैं.