हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मारकंडा ने किया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का शुभारंभ, 30 बच्चों ने लिया दाखिला - लाहौल स्पीति में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय

जिला लाहौल स्पीति में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने शुभारंभ किया. जिसमें स्टाफ तैनात कर दिया गया है और पहले वर्ष 30 बच्चों का दाखिला भी हो गया है. साथ ही मारकंडा ने बताया कि बारिंग में 75 बीघा जमीन का चयन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लिए कर लिया गया है.

ram lal markandey in lahul spiti

By

Published : Oct 6, 2019, 3:33 PM IST

लाहौल-स्पीतिः जिला लाहौल-स्पीति के उपमंडल उदयपुर के अंतर्गत कुकुमसेरी में कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का शुभारंभ किया. इस मौके पर महिला मंडल सलपट, महिला मंडल उदयपुर की सदस्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उदयपुर और कुकुमसेरी कॉलेज के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी. लाहौल के एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में इस साल 30 बच्चों का दाखिला हुआ है.

डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लिए बारिंग में 75 बीघा जमीन का चयन कर लिया है. करीब तीन साल के भीतर स्कूल के साथ ही भव्य छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. इसके लिए 16 करोड़ की राशि सरकार ने स्वीकृत की है.

एकलव्य स्कूल में स्टाफ तथा कर्मचारियों की तैनाती कर दी है जिससे पाठशाला में पढ़ने वाले विद्यार्थी को किसी तरह की असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. एकलव्य स्कूल खुलने से लाहौल घाटी के लोग खासे उत्साहित हैं. मारकंडा ने म्याड़ घाटी के अपर, मिडल और लोअर छालिंग गांव के लिए बनी साढे़ चार किमी लंबी सड़क का भी लोकार्पण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details