हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दो प्यार करने वालों को राखी सांवत ने करवाई सीमा पार, आइटम गर्ल के जाल में फंसे 'पहरेदार' - धारा 370

शूटिंग यूनिट की माने तो अभिनेत्री राखी यहां आइटम सांग की शूटिंग के लिए आई हैं और शुक्रवार तक वो मनाली में ही रहेंगी. फिल्म की कहानी के अनुसार एक हिंदू समुदाय का लड़का मुस्लिम समुदाय की लड़की से शादी कर लेता है.

आइटम सांग की शूटिंग

By

Published : May 9, 2019, 1:03 PM IST

कुल्लूः मनाली में जैसे ही बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत शूटिंग सेट पर पहुंची तो उनकी एक झलक पाने के लिए वहां प्रशसकों की भीड़ उमड़ गई. मनाली की वादियों में चल रही बॉलीवुड फिल्म धारा-370 की शूटिंग के लिए अभिनेत्री राखी सावंत ने मनु की नगरी मनाली के मशूहर शूटिंग स्थल 15 मील के सोम वन में कुछ दृश्य फिल्माए.

आइटम सांग की शूटिंग

शूटिंग यूनिट की माने तो अभिनेत्री राखी यहां आइटम सांग की शूटिंग के लिए आई हैं और शुक्रवार तक वो मनाली में ही रहेंगी. फिल्म की कहानी के अनुसार एक हिंदू समुदाय का लड़का मुस्लिम समुदाय की लड़की से शादी कर लेता है.

लड़का-लड़की को सीमा पार करवाने के लिए ही राखी डांस करती है. पहरेदार राखी के साथ मगन हो जाते हैं और लड़का-लड़की सीमा पार करने में सफल होते हैं. फिल्म धारा 370 की शूटिंग के चलते मनु की नगरी में फिल्मी सितारों की झलक लोगों को देखने को मिल रही है. बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी के बाद अब राखी सावंत मनाली में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.

इन दिनों कश्मीर पर आधारित फिल्म धारा-370 की शूटिंग कुल्लू-मनाली की वादियों में चल रही है. मराठी थियेटर से अभिनय के करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी इस फिल्म में अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं.

फिल्म में राखी सावंत भी विशेष किरदार में है. बॉलीवुड फिल्म धारा-370 के निर्देशक राकेश सावंत ने बताया इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग हिमाचल सहित उत्तराखंड व जम्मू कश्मीर में की गई है. स्थानीय फिल्म कोआर्डिनेटर रमेश रजनु ने बताया कि बुधवार को आइटम सांग को लेकर राखी सावंत पर कई दृश्य कैमरे में कैद किए गए. उन्होंने कहा कि कल कुछ दृश्य फिल्माने के बाद राखी वापस लौट जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details