मनाली: पर्यटन नगरी मनाली और लाहौल घाटी में मौसम ने करवट बदल ली है. यहां देर रात से ही बारिश का क्रम लगातार जारी है. इसके चलते तापमान में कमी आई है. वहीं, मनाली प्रशासन ने भी बरसात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
बारिश से घाटी के किसानों व बागवानों ने खुशी जाहिर की है. जानकारी के अनुसार मौसम के बदलते ही मनाली लेह मार्ग, बारालाचा दर्रा व रोहतांग में बारिश लगातार जारी है. साथ ही मनाली की ऊंची चोटी मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा, रोहतांग की ऊंची चोटियों और मांगना कोट में बर्फ की परत बिछी है. बता दें कि बारिश होने से समूची घाटी में मौसम सुहावना हो गया है.
इसके अलावा लाहौल की ऊंची चोटियों छोटा व बड़ा शीघरी ग्लेशियर, चंद्रताल की चोटियों, शिंकुला व बारालाचा की पहाड़ियों सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिर रहे है. हालांकि, मनाली व लाहौल घाटी में सुबह से बारिश हो रही है, लेकिन अभी तक लाहौल स्पीति सहित लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हो रही है.
एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन भारी बारिश की संभावना जताई है. एसडीएम ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से निपटने को सारी तैयारियां कर ली गई है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वो सावधानी बरतें और बारिश को देखते हुए नदी नालों का रुख न करें.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में पर्यटन कारोबार खोलने को लेकर असमंजस, वन मंत्री ने कही ये बात
ये भी पढ़ें:सितंबर तक नहीं खुलेंगे मनाली के होटल, होटलियर्स ने लिया फैसला