कुल्लू: जिला कुल्लू में शाम के समय हुई तेज बारिश व तूफान ने घाटी के ग्रामीण इलाकों में खूब कहर बरपाया है. शाम के समय हुई तेज बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन तेज हवा के कारण उठे तूफान ने घरों के सामान को उड़ा दिया, वहीं लकड़ी के शेडों को भी नुकसान पहुंचा है.
तपती गर्मी के बाद अब तूफान बना आफत, घरों और फलदार पेड़ों को नुकसान
सैंज घाटी के ग्रामीण इलाकों में तेज तूफान ने फलदार पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया है. सैंज घाटी की सुचेहण पंचायत में बागबान को हवा के कारण खासा नुकसान उठाना पड़ा है. तूफान के कारण फलदार पेड़ों की टहनियां टूट गई और फल भी पेड़ों से जमीन पर गिर गए.
सैंज घाटी के ग्रामीण इलाकों में तेज तूफान ने फलदार पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया है. सैंज घाटी की सुचेहण पंचायत में बागबान को हवा के कारण खासा नुकसान उठाना पड़ा है. तूफान के कारण फलदार पेड़ों की टहनियां टूट गई और फल भी पेड़ों से जमीन पर गिर गए.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वह तेज गर्मी से बचने के लिए भगवान से बारिश की दुआ तो कर ही रहे थे, लेकिन तेज हवा और तूफान के कारण उनके घरों के सामान टूट कर बिखर गए. वहीं सामान रखने के लिए बनाए गए लकड़ी के शैडों की चादरें भी तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि तूफान के कारण उनके सेब व प्लम के बगीचों को भी खासा नुकसान हुआ है.