कुल्लूःजिला कुल्लू में लंबे समय के बाद जहां निचले इलाकों में जमकर बारिश हुई तो वही खेत वहीं खेतों में भी इससे नमी लौट आई है, जिससे किसानों के चेहरों पर भी रौनक नजर आ रही है. बीते माह से जिला कुल्लू में बारिश नहीं हुई थी और बारिश ना होने के चलते गेहूं की फसल खराब हो रही थी. अब हुई बारिश के चलते गेहूं के खेतों में भी नमी लौट आई है. वहीं, ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात के चलते ग्लेशियरों को भी संजीवनी मिली है, जिससे आने वाले गर्मियों के मौसम में लोगों को पेयजल की दिक्कतों से नहीं जूझना होगा.
फसल के बेहतर होने की जताई संभावना