हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आनी में बारिश के साथ आसमान से बरसे ओले, सेब की फसल को नुकसान - कुल्लू में ओलावृष्टि

उपमंडल आनी के खनाग क्षेत्र में दोपहर बाद हुई भारी ओलावृष्टि ने से बागवानों की कमर तोड़कर रख दी है.

आनी में बारिश के साथ आसमान से बरसे ओले

By

Published : Jun 11, 2019, 4:56 PM IST

कुल्लूः जिला के उपमंडल आनी में हुई भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं भारी ओलावृष्टि होने के चलते सेब व आलू की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. उपमंडल आनी के खनाग क्षेत्र में दोपहर बाद हुई भारी ओलावृष्टि ने से बागवानों की कमर तोड़कर रख दी है.

उपमंडल आनी के खनाग क्षेत्र में दोपहर बाद हुई भारी ओलावृष्टि

खनाग पंचायत के उपप्रधान बुद्धि सिंह राणा ने बताया कि आनी के बागवानों के मुख्य नकदी फसल सेब है और इस समय हो रही भारी ओलावृष्टि से बागवानों की आर्थिकी को भी बहुत बड़ा झटका लगा है. वहीं प्रदेश सरकार भी इस और कोई ठोस पहल नहीं कर पा रही है.

उपप्रधान बुद्धि सिंह राणा ने बताया कि दोपहर बाद हुई भारी ओलावृष्टि से सेब व आलू की फसल को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में सरकार जल्द से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करें और उसकी रिपोर्ट सरकार को भेजे. ताकि बागवानों को कुछ राहत राशि मिल सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details