कुल्लू: जिला कुल्लू में एक समाज सेवी संस्था न केवल असहाय और पीड़ित लोगों की सहायता कर रही है, बल्कि इस संस्था ने गौ रक्षा के लिए भी एक नई पहल शुरू की है. संस्था ने बेसहारा गायों और बैलों को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए रेडियम पट्टी लगाने का काम शुरू किया है.
बता दें कि अकसर रात के अंधेरे में सड़कों पर बेसहारा गाय व बछड़े दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. ऐसे हादसों में अभी तक न केवल आवारा पशु बल्कि सैकड़ों वाहन चालक और गाड़ियों में सवार अन्य सवारियों की भी मौत हो चुकी है. कुछ ऐसे ही हादसों से बचने के लिए कुल्लू की समाज सेवी संस्था कारसेवा दल की ओर से 14 दिसंबर से एक मुहिम की शुरुआत की गई है.