कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में आवारा कुत्तों के पागल होने के कारण अब पशुओं में भी रेबीज फैलने का मामला सामने आ रहा है. बीते दिनों बंजार में एक पागल कुत्ते को भी लोगों ने मार गिराया था. पागल कुत्ते ने बाजार के आसपास के क्षेत्रों में घूम रहे बेसहारा पशुओं को भी अपना शिकार बनाया, जिस कारण गाय बैल भी रेबीज के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.
बता दें कि बीते दिन बंजार में एक गाय रेबीज के कारण पागल हो गई जिसे स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से काबू कर पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन वहां भी जगह ना होने के चलते उसे खुले में छोड़ दिया गया, जहां रेबीज के कारण उसकी मौत हो गई. वहीं अब इस तरह का मामला सामने आने से स्थानीय लोगों में भी डर फैल गया है और बाजार में घूम रहे दर्जनों बेसहारा पशुओं के भी इसके चपेट में आने की आशंका है.