कुल्लू: जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक रोहिणी चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिप सदस्यों ने पेयजल, सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित मुद्दे उठाए. इस दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और जनहित के मुद्दों पर भी चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई.
बैठक में भुंतर पुल और भूतनाथ पुल के निर्माण व मरम्मत में हो रही अनावश्यक देरी पर परिषद ने कड़ा संज्ञान लिया. वहीं, इस दौरान परिषद के सदस्यों ने जिला की विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं में स्थानीय लोगों को रोजगार की स्थिति, विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों, लेफ्ट बैंक सड़क से टायरिंग, खराहल घाटी में बस सेवाओं, बिजली महादेव के लिए प्रस्तावित रज्जू मार्ग, लगघाटी की कुछ सड़कों के निर्माण, पिछलीहार पेयजल योजना और कई अन्य योजनाओं को लेकर संबंधित विभागों से जवाब तलब किया.
साथ ही अध्यक्ष ने सारी-भेखली क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति समस्या, रिश्ता-मिश्ता पेयजल योजना, डिंगीधार और बैहना पेयजल योजना, नित्थर क्षेत्र की पेयजल समस्या, शमशी-भुंतर के छूटे क्षेत्रों को सीवरेज से जोड़ने, जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कब्जों को हटाने या नियमित करने, जलविद्युत परियोजनाओं से प्रभावित क्षेत्रों में लाडा फंड के सदुपयोग, भूमिहीनों को भूमि आवंटन और कई अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर परिषद ने विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की.