कुल्लू:जिला कुल्लू में अब प्लम का सीजन शुरू हो गया है और अब सेब सीजन की भी तैयारी चल रही है. ऐसे में रायसन निवासी बागवान भगवान दास नेगी बागवानों की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने अन्य राज्यों से आए 100 से अधिक आढ़तियों व मजदूरों को क्वारंटाइन के लिए स्थान उपलब्ध करवाया है.
कुल्लू मनाली में इस दौरान कई चुनौतियां प्रशासन सहित सब्जी मंडी के व्यापारियों सामने खड़ी है. प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार अन्य सभी व्यापारियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन होना अनिवार्य है. ऐसे में सब्जी मंडी एसोसिएशन बंदरोल को क्वारंटाइन सेंटर की आवश्यकता थी जो कि गांव से दूर हो. उन्होंने कई एकांत क्षेत्र तलाशने के प्रयास किए लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.
भगवान दास नेगी ने अपने कैंप को क्वारंटाइन सेंटर बनाया. इन की पूरी टीम जान जोखिम में डालकर सेवा भाव से अन्य राज्यों से आए व्यापारियों को मजदूरों की पूरी व्यवस्था में जुट गई है. कैंप की रोजाना मानिटरिंग कर स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है. वहीं, टेस्टिंग भी की जा रही है.