हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह ने भूतनाथ ब्रिज का किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी वाहनों की आवाजाही - PWD Minister Vikramaditya Singh

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह एक दिवसीय दौरे पर कुल्लू जिले के मुख्यालय सरवरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भूतनाथ ब्रिज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा भूतनाथ पुल पर जल्द ही वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा.

Etv Bharat
विक्रमादित्य सिंह ने भूतनाथ ब्रिज का किया निरीक्षण

By

Published : May 20, 2023, 4:00 PM IST

Updated : May 21, 2023, 6:18 AM IST

कुल्लू:लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह कुल्लू जिले के मुख्यालय सरवरी में भूतनाथ ब्रिज का निरीक्षण किया. इस दौरान विक्रमादित्य ने कहा भूतनाथ ब्रिज का काम तेज गति से किया जा रहा है. इसकी मरम्मत को 3 माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. उसके बाद वाहनों की आवाजाही को शुरू कर दिया जाएगा.

लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर ढालपुर पहुंचे. जहां उन्होंने सरवरी में भूतनाथ ब्रिज के मरम्मत कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा इस ब्रिज की रिपेयरिंग के लिए तकनीकी कमेटी का गठन किया गया है. तकनीकी कमेटी के साथ मिलकर अधिकारी रिपेयर के कार्यों को कर रहे हैं. ढ़ाई करोड़ रुपए की लागत से इस पुल की मरम्मत कार्य को पूरा किया जाएगा.

उन्होंने कहा भूतनाथ पुल कुल्लू शहर को फोरलेन से जोड़ता है. जल्द से जल्द इस पुल पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने जिला कुल्लू में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों को लेकर बैठक भी की.
ये भी पढ़ें:शिमला में हिमाचल बीजेपी कार्यसमिति की बैठक जारी, मिशन 2024 पर मंथन

इस दौरान मंत्री विक्रमादित्य ने कहा पिछले 5 सालों से कई स्कूलों के भवन का निर्माण कार्य लटका हुआ है और काम में देरी होने के चलते उनका बजट बढ़ रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें. ताकि इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल सके.

उन्होंने कहा प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत भी कई सड़को का निर्माण किया जा रहा है और उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा. 1 महीने के भीतर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 28 करोड़ रुपए की लागत से 2400 किलोमीटर सड़क निर्माण की भी व्यवस्था की जा रही है.

Last Updated : May 21, 2023, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details