कुल्लू :जिला कुल्लू की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण के शिल्हा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान पंजाब निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक अमर दीप सिंह निवासी दशमेश नगर कोटकपूरा जिला फरीदकोट पंजाब, सोनू कुमार कोटकपूरा पंजाब और राकेश कुमार लखनपुर कंधवाल तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा निवासी यहां नवनिर्मित भवन में कार्यरत थे. एक माह से अधिक समय से यहां उत्तम राम निवासी बरशैनी का काम कर रहे थे.
कंबल या रजाई न मिलने से हुई मौत