मनाली:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में जहां इन दिनों विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. तो वहीं, शाम के समय मनाली के रामबाग में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा मॉल रोड में भी दोपहर के समय कलाकार अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. (Manali Winter Carnival 2023) (Punjabi artists perform Gatka on manali mall road)
ऐसे में मनाली मॉल रोड में पंजाब के पटियाला से आए कलाकारों के द्वारा गतका कला का प्रदर्शन किया गया. इस कला को देखकर सभी लोगों ने दांतो तले उंगली दबा दी और गतका का प्रदर्शन देख हर कोई इस कला का दीवाना भी हो गया. इस गतका टीम में मौजूद कलाकारों के द्वारा गतका के कई हैरतअंगेज करतब दिखाए गए. जिसकी मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा प्रशंसा भी की गई.
टीम में शामिल कलाकार हरदीप का कहना है कि वे बीते कई सालों से विंटर कार्निवल के दौरान गतका का प्रदर्शन करने के लिए यहां पर आते हैं और कार्निवल कमेटी के द्वारा भी उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है. उन्होंने कहा कि सिख धर्म में गतका कला एक युद्ध कला है और अब कई जगह पर इस कला का भी प्रदर्शन मनोरंजन के तौर पर किया जाता है. उन्होंने बताया कि गतका एक सिक्खों की पारंपरिक युद्ध कला है.