हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में 401 बूथों पर पिलाई गई पोलियो की दवाई, 35 हजार बच्चों ने पी 'दो बूंद जिंदगी की' - polio booth

कुल्लू जिला में लगभग 35 हजार बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा. झुग्गी बस्तियों और प्रवासी मजदूरों की बस्तियों के लिए भी किए गए थे विशेष प्रबंध. इसके अलावा बाहर से आने वाले बच्चों को भी यह खुराक पिलाई गई.

puls polio
पोेलियो

By

Published : Jan 19, 2020, 7:12 PM IST

कुल्लूः पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के अंतर्गत कुल्लू जिला में भी 19 जनवरी रविवार को 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि इस अभियान में 5 साल तक के सभी बच्चों को कवर करने के लिए पहले ही सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई थी.

वीडियो रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि जिला में इस आयु वर्ग के लगभग 35 हजार बच्चों को दवाई पिलाई गई है. इसके अलावा बाहर से आने वाले बच्चों को भी यह खुराक पिलाई गई. डॉ. सुशील ने बताया कि अभियान के दौरान जिले भर में कुल 401 बूथ स्थापित किए गए हैं, जिन पर 1604 कर्मचारी अपनी सेवाएं देने में जुटे रहे. अभियान की निगरानी के लिए 89 सुपरवाइजर तैनात किए गए थे. वही, जिले के सभी प्रवेशद्वारों, बस स्टैंडों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी बूथ स्थापित किए गए थे. वहीं, झुग्गी बस्तियों और प्रवासी मजदूरों की बस्तियों के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.

इस संबंध में आम लोगों को जागरुक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक प्रचार अभियान चलाया था. उन्होंने बताया कि जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी देवकला महंत के नेतृत्व में विभाग की एक टीम ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों में लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों से 5 साल तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो बूथ तक लाने की अपील की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details