कुल्लू: पुजारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष धनीराम चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के देव सदन में जहां बैठक के लिए कारदारों को निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाती है, तो वहीं पुजारी कल्याण संघ (Pujari Welfare Association meeting) को भी यह सुविधा निशुल्क देनी चाहिए, लेकिन भाषा विभाग ऐसा न कर के पुजारी कल्याण संघ के साथ भेदभाव कर रहा है. जिसे अब सहन नहीं किया जाएगा.
धनीराम चौहान ने कहा कि 17 मार्च को इसी भेदभाव को लेकर पुजारी कल्याण संघ की एक बैठक (Pujari Welfare Association meeting ) बुलाई गई है. ताकि आगामी रणनीति तैयार की जाए. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की दोहरी नीति को अब सहन नहीं किया जाएगा. धनीराम का कहना है कि देव सदन देव समाज से जुड़े लोगों के लिए बनाया गया है, लेकिन वर्तमान में यहां सिर्फ प्रशासन व कारदारों का ही कब्जा है. जब पुजारी बैठक करने के लिए यहां आते हैं तो उनसे यहां बैठक करने के लिए ₹5000 चार्ज किए जाते हैं. धनी राम चौहान ने प्रशासन, सरकार व भाषा विभाग से सवाल किया है कि क्या पुजारी देव समाज का हिस्सा नहीं हैं.