हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू अस्पताल में गरीब मजदूरों के साथ की जा रही दादागीरी! बीते छाह महीनों से नहीं मिला वेतन

By

Published : Sep 19, 2019, 7:39 PM IST

कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में कानून और नियमों को ताक पर रख कर गरीब मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. मजदूरों को बीते कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया है.

कुल्लू में मजदूरों का प्रदर्शन

कुल्लू: जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में सरेआम श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है. अस्पताल में काम कर रहे मजदूरों को बीते छाह महीनों से से वेतन नहीं मिल रहा है. आरोप है कि वेतन मांगने पर मजदूरों से मारपीट कर काम करवाया जा रहा है.


इस घटना के विरोध में सीटू कार्यकर्ताओं के साथ मजदूरों ने गुरुवार को कुल्लू अस्पताल के प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान मजदूरों ने अस्पताल प्रशासन को एक मांग पत्र भी सौंपा है. कुल्लू अस्पताल में मजदूरी कर रहे राजकुमार ने कहा कि इस मांग पत्र में श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करना, न्यूनतम वेतन लागू करना, मजदूरों को मासिक वेतन महीने की दस तारीख तक देना आदि कई मांगे प्रशासन के समक्ष रखी गई हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें- गांव में ठेका खुलने का ग्रामीणों ने किया विरोध, मंत्री वीरेंद्र कंवर को सौंपा ज्ञापन


सीटू कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि जिन मजदूरों के साथ मारपीट की गई है उनका वेतन भी जल्द से जल्द दिया जाए. वहीं, वेतन न देने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details