कुल्लू: देश व हिमाचल प्रदेश के किसानों की मांगों को लेकर हिमाचल किसान सभा ने कुल्लू में धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहीं और केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह किसानों के हितों की बातों को जल्द पूरा करें.
हिमाचल किसान सभा के द्वारा जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी से लेकर ढालपुर तक एक रोष रैली भी निकाली गई. वहीं, डीसी कुल्लू के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया गया. इस दौरान हिमाचल किसान सभा के सदस्यों ने जहां केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग रखी.
किसानों का धरना जारी है
वहीं, किसानों को उनके अधिकार देने के बारे में भी चर्चा की. हिमाचल किसान सभा के राज्य पदाधिकारी हौतम सौंखला का कहना है कि दिल्ली में केंद्रीय कृषि बिल्कुल करने के लिए लगातार किसानों का धरना जारी है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की हितैषी दिख नहीं रही है. अगर केंद्र सरकार किसानों की हितैषी होती तो वह जरूर केंद्रीय कृषि बिल को निरस्त कर दी.
कुल्लू के विभिन्न स्थानों पर भी रैलियां आयोजित
उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश में भी किसानों को काफी समस्याएं है और हिमाचल किसानसभा किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर रही है. गौर रहे कि किसानों की मांगों को लेकर जहां ढालपुर में प्रदर्शन किया गया. वहीं, जिला कुल्लू के विभिन्न स्थानों पर भी रैलियां आयोजित की गई.
ये भी पढ़ें-BREAKING: ट्रेन की टक्कर से बुजुर्ग घायल, करीब आधे घंटे तक थमे रहे हिमालयन क्वीन के पहिए