लाहौल घाटी में दूरसंचार व्यवस्था की बदहाली को लेकर TDM का घेराव, कर्मियों पर ढील बरतने का आरोप - लाहौल स्पीति
लाहौल स्पीति में बीते 2 महीने से हो रही भारी बर्फबारी के कारण बंद पड़ी दूरसंचार सेवाओं की बहाली को लेकर कुल्लू में लाहौल वासी उग्र हो गए हैं. लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला दूरसंचार प्रबंधक से मिलकर उन्हें घाटी में बदहाल दूरसंचार व्यवस्था के बारे जानकारी दी.
कुल्लू: लाहौल स्पीति में बीते 2 महीने से हो रही भारी बर्फबारी के कारण बंद पड़ी दूरसंचार सेवाओं की बहाली को लेकर कुल्लू में लाहौल वासी उग्र हो गए हैं. लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला दूरसंचार प्रबंधक से मिलकर उन्हें घाटी में बदहाल दूरसंचार व्यवस्था के बारे जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल ने निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 1 सप्ताह के भीतर बीएसएनल के बंद पड़े टावरों की दशा को नहीं सुधारा गया तो आने वाले दिनों में निगम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिला परिषद सदस्य सुदर्शन जसपा ने कहा कि बीएसएनल लाहौल घाटी में अपनी सुविधा देने में ढील बरत रहा है. जबकि अन्य विभाग के कर्मचारी गांव गांव में जाकर बिजली व पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं.
घाटी में बर्फबारी के चलते एक गांव से दूसरे गांव तक संपर्क करना मुश्किल हो गया है. सुदर्शन जसपा ने कहा कि लाहौल घाटी में स्थानीय लोग भी बीएसएनएल के साथ मिलकर कार्य करने को तैयार है लेकिन उनके कर्मी इस कार्य में उनका सहयोग नहीं दे रहे हैं. टावर में कुल्लू से जो भी मशीनरी भेजी जा रही है वह सब पुरानी है. जिस कारण भी दूर संचार व्यवस्था प्रभावित हो रही है. उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि मौसम साफ होने की स्थिति में 1 सप्ताह के भीतर ही दूरसंचार व्यवस्था को बहाल किया जाए. नहीं तो ग्रामीणों को अपने स्तर पर ही कुछ कार्रवाई करनी होगी.वहीं, दूरसंचार जिला प्रबंधक डीएल नेगी ने भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि मौसम साफ होते ही 1 सप्ताह के भीतर ही दूर संचार व्यवस्था को बहाल किया जाएगा और वहां लगे टावरों के लिए भी कुल्लू से नई मशीनों को भेज दिया जाएगा.