लाहौल स्पिति: हिमाचल सरकार में कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा मंगलवार को स्पीति के मुख्यालय काजा पहुंचे. जहां उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. दरअसल, कृषि मंत्री काजा में मजदूरों की समस्याएं सुनने आए थे. मजदूर काजा सड़क को लोक निर्माण के हवाले किए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं, कृषि मंत्री काजा पहुंचने पर महिला मंडलों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया.
ऐसा ही कुछ बुधवार को भी हुआ जब दोबारा लाहौल स्पिति के काजा पहुंचे कृषि मंत्री को अब मास्क ना पहनना भारी पड़ गया. जिसके चलते लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. हुआ यूं कि कृषि मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा काजा में खाना खाने के लिए आए हुए थे. ऐसे में सूचना मिलते ही महिलाएं व स्थानीय युवा मौके पर पहुंचे और उन्होंने यहां पर खाना खाने का भी विरोध करना शुरू कर दिया.