आनी: पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत चायल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत चायल के प्रधान जगदीश चंद ने शिरकत की. साथ ही पर्यवेक्षिका आईसीडीएस वृत बागीपुल सुशीला डोगरा मौजूद रहीं.
सुशीला डोगरा ने कहा कि समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए उचित पोषण आहार को महत्वपूर्ण बताते हुए कुपोषण हटाने को लेकर पोषण माह मनाया जाता है. कुपोषण के खिलाफ हर साल सितंबर में ये मनाया जाता है.
इस दौरान सुशीला डोगरा ने महिलाओं, किशोरियों, धात्री माताओं, गर्भवती महिलाओं को कुपोषण के प्रति जागरूक किया और सही खान पान के तरीके भी साझा किए गए. साथ ही कैल्शियम, वसा, प्रोटीन, आयरन,कार्बोहाइड्रेट, विटामिन की खुराक के बारे में विस्तार से जानकारी दी.