कूल्लू:कोरोना काल में स्कूली छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है. जिन क्षेत्रों में इंटरनेट और नेटवर्क की अच्छी सुविधा नहीं है, वहां बच्चों को तीन घंटे की चढ़ाई करके पहाड़ी पर सिग्नल ढूंढकर कक्षाएं लगानी पड़ रही हैं. विद्यार्थियों को जान जोखिम में डालकर घर से दूर जाकर नेटवर्क की तलाश करनी पड़ रही है. कई बार बच्चे खतरनाक जगह पर जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं.
ऑनलाइन पढाई के लिए पहाड़ी चढ़ रहे छात्र
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की सैंज घाटी में भी यही आलम है. घाटी की पंचायत गाड़ापारली और शांघड़ के दर्जनों गांवों में बीएसएनएल का नेटवर्क न होने से ग्रामीण और उनके बच्चे परेशान हैं. पंचायत गाड़ापारली प्रधान यमुना देवी, उपप्रधान अजय, बीडीसी सदस्य धर्मपाल, संयुक्त संघर्ष समिति सैंज अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि घाटी में नेटवर्क की समस्या बढ़ती ही जा रही है. जिससे बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नेटवर्क समस्या के कारण पढ़ाई प्रभावित