कुल्लू: जिला कांगड़ा के रहने वाले साल 2017 के एचपीएस बैच के पुलिस अधिकारी प्रियंक गुप्ता ने डीएसपी हेड क्वार्टर कुल्लू का पदभार संभाला है. कार्यभार संभालने के बाद प्रियंक गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की.
प्रियंक गुप्ता ने संभाला DSP कुल्लू का कार्यभार, 2017 बैच के HPS अधिकारी हैं प्रियंक - HPS अधिकारी
साल 2017 के एचपीएस बैच के पुलिस अधिकारी प्रियंक गुप्ता ने डीएसपी हेड क्वार्टर कुल्लू का पदभार संभाला है. कार्यभार संभालने के बाद प्रियंक गुप्ता ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की
इस दौरान उन्होंने अपने ऑफिस में पुलिस कर्मचारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. प्रियंक गुप्ता ने बताया कि उनकी बतौर डीएसपी कुल्लू जिला में पहली पोस्टिंग हुई है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो अंतररार्ष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव को सफल बनाने के लिए काम पर फोकस किया जाएगा.
वहीं, जिला में नशा प्रचलन को कम करने के लिए नशा माफिया के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे. युवाओं को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाएगा, जिसके लिए स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जाएगा.