हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अग्निकांड में बेघर हुए पीड़ित परिवार को मिली मदद, संस्था ने मुहैया करवाया जरूरत का सामान - lagh valley fire incident news

लगघाटी के बड़ेई रा ग्रां में बीते दिनों हुई आगजनी की घटना से प्रेम चंद का डेढ़ मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया था. ऐसे में अब पीड़ित परिवार की मदद के लिए एक संस्था आगे आई है. संस्था की ओर से जरूरत का सारा सामान मुहैया करवाया गया है.

कारसेवा संस्था
कारसेवा संस्था

By

Published : Dec 6, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 2:56 PM IST

कुल्लू: लगघाटी के बड़ेई रा ग्रां में बीते दिनों हुई आगजनी की घटना से प्रेम चंद का डेढ़ मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया था. मकान में आग लगने के बाद ग्रामीणों सहित अन्य लोगों ने भी परिवार की मदद की थी. प्रेमचंद के परिवार में माता, पत्नी और 2 बच्चे हैं.

संस्था को दी जानकारी

मकान जलने से परिवार के लोगों के पास कपड़े, जूते और खाने तक के लिए कुछ नहीं था. इस समय ठंड का मौसम है और उनके पास पहनने के लिए गर्म कपड़े भी नहीं बचे थे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने प्रेमचंद के परिवार के साथ हुई घटना की जानकारी कार सेवादल संस्था को दी. घटना की जानकारी के बाद कारसेवा व प्रयास संस्था ने प्रेम चंद को मदद देने का फैसला किया.

संस्था ने की मदद

संस्था की ओर से गुरुनानक दी हट्टी सरवरी में प्रेम चंद और उसके परिवार को बुलाकर जरूरत का सामान दिया गया, जिसमें रजाई, गद्दे, तलाई, किचन का सारा सामान, बच्चों को जूते, गर्म कपड़े, जैकेट और अन्य कई सामग्री शामिल है. संस्था ने आगे भी परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

संस्था का किया धन्यवाद

संस्था की ओर से एंबुलेंस में ही सामान को घर पहुंचाया गया. पीड़िता गीता देवी ने बताया कि इस संस्था ने उनको जरूरत का सारा सामान दिया है और इसके लिए वे संस्था का धन्यवाद करती हैं.

Last Updated : Dec 6, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details